अल्मोड़ा: कोतवाली अल्मोड़ा मे आयोजित हुई महिला सीएलजी सदस्यों की गोष्ठी

दिनांक 15.11.2022 को  कोतवाली अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा नगर की महिला सीएलजी सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित महिला सीएलजी सदस्यों को महिला अपराध/महिला सुरक्षा की जानकारी प्रदान करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप की उपयोगिता व संचालन विधि की प्रत्यक्ष तौर पर जानकार दी गयी कि कैसे आप संकट के समय इसका प्रयोग कर सकते है।

साइबर अपराध व पुलिस हेल्प लाईन नंबरों के बारे मे भी दी जानकारी

      सभी महिला सीएलजी सदस्यों  द्वारा सुझाव दिया गया कि हम अपने *मौहल्लों में भी इस प्रकार की गोष्ठी का आयोजन कराना चाहते है, जिससे समाज के अन्य महिलाएं भी जागरूक हो सके, इस सुझाव पर गोष्ठीयों का आयोजन कर जागरुक करने का आश्वासन दिया गया है।

कार्यों की सराहना की गयी

         महिला सीएलजी सदस्यों ने एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा महिला सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी। गोष्ठी में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी व म0उ0नि0 हेमा कार्की सहित महिला सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।