अल्मोड़ा के स्याल्दे व चौखुटिया विकासखंड से जुड़ी खबर सामने आई है । स्याल्दे व चौखुटिया विकासखंड के बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह का एक आयोजन किया गया और अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
खोज परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया
स्याल्दे व चौखुटिया विकासखंड के बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बीते दिनों हुई प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।जौरासी में आयोजित कार्यक्रम में बीते दिनों हुई परीक्षा में अव्वल 15 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रमुख किरन बिष्ट ने पुरस्कृत किया। उन्होंने जौरासी निवासी उमेश चंद्र सिंह बिष्ट व उनकी पत्नी शीला बिष्ट द्वारा हर वर्ष की भांति आयोजित लिखित परीक्षा की सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस मौके पर दीपक चतुर्वेदी, नंदन मेहरा श्रीकृष्ण जोशी, दिनेश चंद्र पपनोई, गणेश ढौंडियाल, पुष्कर बिष्ट, नीमा बिष्ट, चंद्रा गैरोला, गणेश जोशी, सुंदर बिष्ट, महेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।