अल्मोड़ा: सीओ अल्मोड़ा ने थाना सोमेश्वर में ली सीएलजी मीटिंग, थर्टी फर्स्ट व आगामी न्यू ईयर के दृष्टिगत पुलिस बल को किया ब्रीफ

दिनांक 28.12.2022 को सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद ने  थाना सोमेश्वर में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गई, जिसमें शांति कानून एवं यातायात व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया और उनके सुझाव लेकर सहयोग की अपेक्षा की गयी।

यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये

           इसके उपरांत थाने के समस्त पुलिस बल की मीटिंग लेकर थर्टी फर्स्ट व आगामी न्यू ईयर के दृष्टिगत ब्रीफ कर अनुशासन में रहकर ड्यूटी का निर्वाहन करते हुए शांति/ कानून एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।थाने के विवेचको का आदेश कक्ष लेकर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।