अल्मोड़ा: तीन दिवसीय कृषि महोत्सव का इस दिन से होगा आयोजन

अल्मोड़ा के चौखुटिया से जुड़ी खबर सामने आई है। विभिन्न संगठनों द्वारा स्थानीय उद्यमियों के रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए  तीन दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

दस फरवरी से होगा तीन दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन

पहाड़ की खेती को बढ़ावा देने साथ स्थानीय उद्यमियों के रोजगार को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने व कलाकारों की पहचान का प्रदेश स्तर पर पहुंचाने को लेकर विभिन्न संगठनों की गुरुवार को चौखुटिया विकासखंड परिसर में बैठक हुई। तय किया गया कि आगामी 10 फरवरी से तीन दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। गेवाड़ कृषि महोत्सव के नाम से प्रचारित-प्रसारित करने का निर्णय लिया गया ।