अल्मोड़ा: अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू, पहले चरण में कुल 1150 अग्निवीरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

रानीखेत में अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।  पहले चरण में कुल 1150 अग्निवीरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

बैच में कुल 796 अग्निवीरों ने प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट किया है

अग्निपथ योजना के तहत कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत में अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया है । पहले बैच में कुल 796 अग्निवीरों ने प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट किया है, जिनकी गत एक जनवरी से ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आईएस साम्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कुल 1150 अग्निवीरों को ट्रेनिंग दी जानी है, मार्च में दूसरा दस्ता भी ट्रेनिंग के लिए पहुंच जाएगा। माह के प्रशिक्षण के बाद अग्निवीरों को भारतीय सेना – आगे के विशेष प्रशिक्षण के लिए उनकी इकाइयों में भेजा जाएगा।

अग्निवीर प्रशिक्षण के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी

मंगलवार को आउटरीच कार्यक्रम के तहत कमांडेट ब्रिगेडियर साम्याल ने अग्निवीर प्रशिक्षण के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण बटालियन कमांडर कर्नल विक्रम जीत सिंह ने प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया।