यहां भोजन के ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाला युवक की नहर में गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
नहर में गिरकर युवक की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखानी चौराहे पर भोजन का ठेला लगाकर 37 वर्षीय राम सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह बिष्ट निवासी लालडांठ तिलकनगर व्यवसाय करता था । खाना बनाते समय वह अचानक नहर में जा गिरा । जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंच पुलिस एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। और युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।