अल्मोड़ा: यहां दवा लेने गई महिला दो दिन से लापता

यहां दवाई लेने  गई महिला दो दिन से लापता है । देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर अन्य परिजनों ने फोन किया तो महिला का फोन बंद आया। जिसके बाद परिजन देर रात तक महिला की खोजबीन करते रहे ।

खोजबीन में जुटी पुलिस

स्याल्दे तहसील अंतर्गत बसेड़ी पटवारी क्षेत्र के गांव भैसोड़ा डूंगरी निवासी 35 वर्षीय महिला हेमलता देवी दो दिन से लापता है। वह सोमवार सुबह 8 बजे अपने घर से बुखार की दवा लेने भिकियासैंण बाजार को निकली थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर अन्य परिजनों ने फोन किया तो महिला का फोन बंद आया। जिसके बाद परिजन देर रात तक महिला की खोजबीन करते रहे। इधर, राजस्व पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी है।