बागेश्वर: बाल वैज्ञानिकों की टीम औषधीय एवं सगंध वनस्पतियों की खेती की संभावनाएं तलाशने के लिए गांव के अनुभवी किसानो एवं विषय विशेषज्ञो से जुटा रहे जानकारी

राजकीय इंटर कालेज कार्कीनगर के बाल वैज्ञानिकों का एक अध्ययन दल धरमघर के समीपवर्ती गांव सिमगडी में पहुंचा। यह टीम सिमगडी में औषधीय एवं सगंध वनस्पतियों की खेती की संभावनाएं तलाशने के लिए समुदाय के अनुभवी किसानो एवं विषय विशेषज्ञो से बातचीत कर रही है।

गांव में उपलब्ध औषधीय वनस्पतियों की भी पड़ताल कर रही टीम

टीम गांव में उपलब्ध औषधीय वनस्पतियों की भी पड़ताल कर रही है। तथा ग्रामीण लोक विज्ञान के आधार पर अनुभवी किसानो से इनके घरेलू उपचार की जानकारी जुटा रही है। शोधकर्ता गांव के अलग अलग तोको पर जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। वहां के प्राकृतिक संसाधनों, एवं पारिस्थितिकी आधारित रोजगार के अवसरों की पहचान कर रही है। विषय विशेषज्ञ की मदद से यह भी जानने समझने की कोशिश कर रही है कि गांव की जलवायु के अनुरूप वहां किन औषधीय वनस्पतियों की खेती संभव है। इसके लिए आवश्यक परामर्श और तकनीकी सहायता देने वाली संस्थाओं की पड़ताल भी इन बाल वैज्ञानिकों के विमर्श के केंद्र में है। पारिस्थितिक संतुलन और सतत विकास के माडल में औषधीय वनस्पतियों की खेती कैसे अनुकूल हो सकती है इन बिंदुओं पर भी अध्ययन दल फोकस कर रहा है।

टीम में शामिल रहे

इस टीम में दल प्रमुख करन राठौर, दल सद्स्य पूजा राठौर के अलावा मार्गदर्शक शिक्षक हेम पाठक, प्रदीप जोशी आदि शामिल हैं।