हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कूड़े के ढेर में एक लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कूड़े के ढेर में मिली युवक की लाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड पर कूड़े के ढेर में एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान अजय आर्या चौतीस वर्ष निवासी नवाबी रोड के रूप में हुई है। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी । आनन फानन मे युवक के परिजन पहुंचे और युवक को सुशीला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि शनिवार देर रात खाना खाने के बाद युवक घर से लापता था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी ।पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।