उत्तराखंड: सभी विश्व विद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे संपन्न, आदेश हुआ जारी

राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की हुई बैठक में राज्य में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर तक कराने का निर्णय लिया गया है।  कुमाऊं विवि, अल्मोड़ा विवि अन्य विश्व विद्यालयों  के कुलपतियों की कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

अल्मोड़ा विवि के अल्मोड़ा परिसर, बागेश्वर परिसर व पिथौरागढ़ परिसर  समेत कुल 33 कॉलेज

कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के अलावा सम्बद्ध कॉलेजों में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, पीजी कॉलेज रामनगर, इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, डॉ पूर्णानन्द तिवारी राजकीय महाविद्यालय दोषपानी, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज हल्दूचौड़, राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट, राजकीय महाविद्यालय पटलोट, ओखलकांडा, राजकीय पीजी कॉलेज मालधनचौड़ रामनगर,, राधेहरी राजकीय पीजी कॉलेज काशीपुर, पीजी कॉलेज खटीमा, राजकीय महाविद्यालय बाजपुर, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, राजकीय महाविद्यालय जसपुर, राजकीय महाविद्यालय किच्छा के साथ ही हल्द्वानी शहर गौलापार, रामगढ़, गदरपुर व नानकमत्ता शामिल हैं। इसी साल खुले तीन नए महाविद्यालय रामगढ़, गदरपुर, नानकमत्ता व हल्द्वानी गौलापार में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, स्नातक फाइनल क्लास नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं होंगे। बता दें कि अल्मोड़ा विवि के अल्मोड़ा परिसर, बागेश्वर परिसर व पिथौरागढ़ परिसर  समेत कुल 33 कॉलेज हैं।

आदेश जारी

आदेश में कहा गया है कि छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किये जाने के सम्बन्ध में अपर सचिव, उच्च शिक्षा अनुभाग-4. उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के पत्र संख्या-1004@XXIV-C4/2022- 25(11)/2017 दिनांक 05 दिसम्बर 2022 से प्राप्त निर्देशों के क्रम में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार छात्र संघ चुनाव 24 दिसम्बर, 2022 को सम्पन्न करवाने का निर्णय लिया गया है।अतः उपर्युक्त के आलोक में अनुरोध है कि आप तत्काल अपना धरना कार्यक्रम स्थगित कर विश्वविद्यालय को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।