हेमा ऐठानी, पीआरओ/मीडिया प्रभारी के जनपद अल्मोड़ा से जनपद नैनीताल स्थानान्तरण होने पर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी।
खबरी बॉक्स की टीम द्वारा पीआरओ/मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी को पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुमकामनाऐं दी गई
तत्पश्चात खबरी बॉक्स की समस्त टीम द्वारा भी पीआरओ/मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी को पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुमकामनाऐं दी गई। इस दौरान पीआरओ/मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी द्वारा कहा गया कि जनपद अल्मोड़ा से विदा लेने से पूर्व जनपद अल्मोड़ा व न्यूज ग्रुप से जुड़े समस्त सम्मानित पत्रकार बंधुओं का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ कि PRO व अल्मोड़ा पुलिस के मीडिया प्रभारी के तौर पर कार्य करते हुए जो मान/सम्मान मुझे प्राप्त हुआ है यह आपके अमूल्य सहयोग के बिना कभी संभव नहीं था।जिस निष्पक्षता और नि:स्वार्थ भाव से आपने पुलिस के कार्यों व घटनाओं की सत्यता व जन जागरूकता अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया, वह अविस्मरणीय है। मैं स्थानांतरण के कारण जरूर इस जनपद से जा रही हूं लेकिन आप सभी से जो संबंध आजतक बने हैं वो जिंदगी भर अटूट रहेंगे। आगे भी मुझे सहयोग करते रहेंगे ऐसी आशा है। उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि हमारे एसएसपी सर ने कहा कि अल्मोड़ा मीडिया की लेखन शैली सबसे अद्भुत है, मुझे गर्व है कि आप जैसे गुणी व सहयोगी लोगों के साथ कार्य करने का मौका मिला।आशा करती हूँ कि भविष्य में भी अल्मोड़ा पुलिस को सहयोग करते रहेंगे।
खबरी बॉक्स को दिया गया सहयोग अतुलनीय
खबरी बॉक्स की समस्त टीम ने अल्मोड़ा जनपद में रहते हुए पंद्रह वर्षों के भीतर पीआरओ/मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान खबरी बॉक्स टीम के मुख्य संपादक मनोज सिंह पवार द्वारा कहा गया कि “पीआरओ/मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी द्वारा जो सहयोग व स्नेह खबरी बॉक्स न्यूज चैनल को दिया गया वो अतुलनीय है। उन्होंने अपने कार्य व मृदु व्यवहार से जिले की पुलीस व पत्रकारों के मध्य हमेशा एक सेतु का कार्य किया है, उनकी यही बात हमेशा हमें सिख देती है की कैसे आपस में सामंजस्य स्थापित कर एकसाथ एक परिवार की तरह मिलकर रहना चाहिए।”
पत्रकार स्मृति तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हेमा मैम का स्वभाव काफी मृदुल है, इनके द्वारा हमेशा खबरी बॉक्स की समस्त टीम व मीडिया कर्मियों को सहयोग किया गया।
इस अवसर पर रहे उपस्थित
इस अवसर पर खबरी बॉक्स के मुख्य संपादक, पत्रकार मनोज सिंह पवार, स्मृति तिवारी, स्वाति तिवारी, आरती बिष्ट, ज्योति जोशी, मयंक कार्की, यथार्थ साह मौजूद रहे ।