प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में सुश्री ओशिन जोशी सीओ यातायात अल्मोड़ा* के पर्यवेक्षण में स्कूली छात्रों छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने व बालिग होने तक वाहन न चलाने के लिए जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
बालिग होने तक वाहन न चलाने हेतु उचित हिदायत भी दी गयी
दिनांक 03.12.2022 को एम0के0काण्डपाल कर्नल 24 NCC बटालियन अल्मोड़ा की मौजूदगी में यातायात सैल मे नियुक्त कानि0 विनोद कुँवर द्वारा 24 NCC बटालियन अल्मोड़ा के कैडेटों को यातायात नियमो , संकेतो व यातायात चिन्हो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा इस जानकारी को अपने साथियो , घर परिवार व आस पड़ोस में भी साझा करने, यातायात नियमो का पालन न करने वाले लोगो को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित करते हुए, बालिग होने तक वाहन न चलाने हेतु उचित हिदायत भी दी गयी ।
जूनियर ट्रैफिक फोर्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी
सड़क दुर्घटनाओ में अंकुश लगाने के लिये NCC कैडेटों को यातायात पुलिस का सहयोग करने के साथ ही NCC कैडेटों से Uttarakhand Police App डाउनलोड करवाया गया और बताया कि आप यातायात के नियमो जैसे बिना हैल्मेट , तीन सवारी , ओवर स्पीड़ , ओवर लोड़िग , मोबाईल का प्रयोग , नो पार्किंग में वाहन लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने / रैश ड्राईविंग करने वाले वाहन चालको के फोटो तथा वीडियो बनाकर Uttarakhand Police App के ट्रैफिक आई ऑप्शन में अपलोड़ करे, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।जूनियर ट्रैफिक फोर्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।

इस दौरान मौजूद रहे
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बीएचएम कुन्दन सिंह, हवालदार दीपक चन्द्र व 24 बटालियन के एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।