अल्मोड़ा से जुड़ी ख़बर सामने आई है। देश को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाले हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम का चार करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा।जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है।इसके तहत स्टेडियम के विकास के लिए चार करोड़ उनतीस लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम के सौंदर्यीकरण और विकास की थी घोषणा
सीएम की घोषणा के बाद इसके सौंदर्यीकरण के लिए पहली किस्त के तौर पर पचास लाख रुपये मिलने पर दर्शकदीर्घा का निर्माण शुरू हो गया है। जिससे यहां की खेल प्रतिभाओं में खुशी है।एचएनबी स्टेडियम में कई जिलों के खिलाड़ी विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण लेने आते हैं लेकिन बेहतर खेल मैदान और अन्य सुविधाएं न होने से इन खेल प्रतिभाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी इस परेशानी सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम के सौंदर्यीकरण और विकास की घोषणा की थी जिस पर अमल शुरू हो गया है।
सुरक्षा दीवार और पानी के अभाव से मिलेगा छुटकारा
स्टेडियम में सुरक्षा दीवार के साथ ही पानी का भी अभाव है। अब खेल प्रतिभाओं को इन समस्याओं से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। क्रीड़ा विभाग के अनुसार स्टेडियम में सुरक्षा दीवार, चैनलिंग फेंसिंग का निर्माण होगा। एक लाख लीटर क्षमता का पेयजल टैंक भी बनेगा।
12 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर जिले का नाम किया रोशन
अल्मोड़ा हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकले 12 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, चिराग सेन, सुरेंद्र भंडारी समेत करीब 12 खिलाड़ी इसी स्टेडियम में खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के किए जा रहे हैं प्रयास -अरुण बंग्याल
अरुण बंग्याल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा ने बताया कि
स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम के सौंदर्यीकरण को मिली पचास लाख की राशि से कार्य शुरू हो चुका है। इसके बाद मैदान में सुरक्षा दीवार, पेयजल टैंक निर्माण सहित अन्य कार्य भी होने हैं।