उत्तराखंड: मन मुटाव के चलते प्रेमी ने ले ली प्रेमिका के बेटे की जान

यहां प्रेम प्रसंग में मनमुटाव के चलते प्रेमी ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया  और इसके बाद प्रेमी ने बच्चे को बोरी में कंबल में डालकर लपेट कर नहर में फेंक दिया ।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रुड़की से है । यहां प्रेम प्रसंग में मन मुटाव के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के बारह साल के लड़के को मार डाला ।एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में बच्चे की हत्या का खुलासा किया। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि लोनी गाजियाबाद निवासी चालीस वर्षीय महिला और कासिफ (30) उर्फ गोविंदा पुत्र जाकिर निवासी सीलमपुर नाला, नई दिल्ली का प्रेस-प्रसंग चल रहा था। दोनों कलियर में परिवार के साथ किराये के मकान में लिव-इन-रिलेशन में रहते थे।16 दिसम्बर को दोनों के बीच विवाद हो गया था इसके बाद महिला अपने बच्चों को घर में अकेला छोड़कर दरगाह में सोने चली गयी थी । प्रेमिका के घर से चले जाने के बाद आयान (12) फोन में यू-ट्यूब पर वीडियो देख रहा था। आयान ने उसकी आवाज ज्यादा कर रखी थी। कासिफ ने आयान को फोन की आवाज कम करने के लिए कहा।इस बीच दोनों में कहासुनी हो गयी। वहीं, कासिफ और महिला में प्रेम-प्रसंग को लेकर भी मनमुटाव चला रहा था। कासिफ को शक था कि प्रेमिका धोखा दे रही है। इस दौरान काफिस को गुस्सा आया और वह आयान के पास पहुंचा। आयान की गला घोटकर हत्या कर दी, ताकि प्रेमिका को सबक सिखा सके। हत्या के बाद आयान के शव को बोरे में डाला और कंबल में लपेट लिया।

हरिद्वार से पकड़ा गया आरोपी

इसके बाद सुबह करीब पांच बजे के आसपास  गंगनहर में आयान का शव फेंक दिया और घर जाकर सो गया। अगले दिन महिला और कासिफ पुल के पास मिले थे। दोनों ने आयान की तलाश की थी। रुड़की में प्रेमिका को चकमा देकर कासिफ फरार हो गया था। शक गहराने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था। पुलिस ने चार दिन बाद कासिफ को हरिद्वार जिले से गिरफ्तार किया ।