बागेश्वर: बगैर स्लाटर हाउस के मीट बेचने पर विश्व हिंदू परिषद में गुस्सा..कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

बागेश्वर में मंगलवार के दिन मीट की दुकान खोलने, बगैर स्लाटर हाउस के मीट की दुकानें संचालित करने पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।

समस्या दूर नहीं होने पर दी आंदोलन चेतावनी

संगठन से जुड़े लोग सोमवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मीट मार्केट मंगलवार को चोरी छिपे खुल रहे हैं। बगैर स्लाटर हाउस के ही मीट की दुकान चल रही है। कूड़ा सरयू में फेंका जा रहा है। इससे नमामि गंगे अभियान को पलीता लग रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।
समस्या दूर नहीं होने पर आंदालेन की चेतावनी दी।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर सूरज नेगी, चंचल सिंह देवली, सुंदर बोरोलिया, कुंदन टंगड़िया, कुनाल ड्याकोटी आदि मौजूद रहे।