जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त लोकसभा प्रभारी प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ।
सुझाव देकर कार्यकर्ताओं को परामर्श दिया
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, महिला जिला अध्यक्ष लता तिवारी, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी , एससी विभाग के जिला अध्यक्ष किशन लाल, पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य दीवान सिंह भैंसोड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से परामर्श भी किया ।
विधायक मनोज तिवारी जिले के प्रभारी नियुक्त
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को कार्यक्रम के लिए जिले का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुटता जाहिर की ।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, महिला जिला महामंत्री गीता मेहरा, राधा बिष्ट, सरस्वती रोडिया, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष प्रशांत भैंसोड़ा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी, गोपाल सिंह चौहान, त्रिलोचन जोशी जी, प्रदीप बिष्ट अमर, संजय दुर्गापाल, पंकज वर्मा, चंदन कुमाऊनी, महेश चन्द्र आर्य, एनडी पांडेय, मनोज सनवाल, सुनील कर्नाटक, अमन अंशारी, दीवान सतवाल, दिनेश पिलखवाल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस निर्मल रावत, देवेन्द्र बिष्ट, मनोज बिष्ट, कुंदन भंडारी, शिवराज सिंह नयाल, महेश नेगी, पूरन बिष्ट, पूरन सिंह सुप्याल, देवेन्द्र कनवाल, रंजीत नयाल, बबलू अल्मिया, जगदीश पांडेय, जितेंद्र अधिकारी, शेर सिंह, नमित जोशी, चंदन बोरा, रोहित रौतेला, दीपक कुमार, अब्दुल निजाम कुरैशी, संजीव कर्म्याल, उमेश गुरुरानी, मनीष बर्मा, मनोज बिष्ट,अमित नेगी, अभिषेक तिवारी, बाल विक्रम सिंह रावत, कार्तिक साह, पान सिंह सत्याल, विक्रम सिंह बिष्ट, रोहन आर्य आदि मौजूद रहे ।
सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर फलसीमा निवासी बिशन सिंह बिष्ट ने सदस्यता ग्रहण की
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर फलसीमा निवासी बिशन सिंह बिष्ट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर प्रत्येक जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण की मुहिम में शामिल होकर पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया ।
शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी शेर बहादुर सिंह राणा की धर्म पत्नी स्वर्गीय शांति राणा एवं महिला जिला कांग्रेस की सचिव तारा तिवारी के पति स्वर्गीय दीप चन्द्र तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट कर 2 मिनट का मौन रख कर शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की ।