सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा थाना दन्या में सीएलजी सदस्यों, क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों व स्थानीय बैंक प्रबंधकों के साथ की गोष्ठी आयोजित की गयी।
पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझावों पर की गई चर्चा
मीटिंग में दन्या क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गयी तथा बताये गये सुझावों कार्यवाही हेतु आश्वसत किया गया। उपस्थित जनों से शान्ति/ कानून व यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी। उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी आनलाईन सुविधाओं की जानकारी देकर लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। गौरा शक्ति/साईबर अपराध/सड़क सुरक्षा, किरायेदार सत्यापन और हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ दिए गए अन्य सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश
मीटिंग में उपस्थित दन्या क्षेत्र के बैंक प्रबन्धकों को बैंको/एटीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने व नई तकनीक के अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ अन्य सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मीटिंग के उपरान्त थाने की लम्बित विवेचनाओं,शिकायती की हुई समीक्षा
मीटिंग के उपरान्त थाने की लम्बित विवेचनाओं,शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर सम्बन्धित विवेचकों/जाँचकर्ताओं को शीघ्र निस्तारण करने, निरोधात्मक कार्यवाही में प्रगति लाने व लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में मौजूद रहे
गोष्ठी में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह, चौकी प्रभारी जागेश्वर मीना आर्या सहित थाना/चौकी के कर्म0गण मौजूद रहे।