बागेश्वर: पर्यटन व उद्यान विभाग मिलकर किसानों को करेंगे सशक्त, जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं

बागेश्वर में पर्यटन व उद्यान विभाग मिलकर किसानों को सशक्त करेंगे। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जनपद को अपार प्राकृतिक संपदा से नवाजा है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है।उन्होंने कहा कि पर्यटन व उद्यान विभाग मिलकर किसानों को सशक्त करेंगे।पारंपरिक खेती के साथ-साथ फल, फूल व सब्जी उत्पादन किसानों की आय वृद्धि करेगा।

डीएम ने शामा-लीती क्षेत्र का किया भ्रमण

जनपद बागेश्वर की  तस्वीर अब औद्यानिक पर्यटन (हार्टी टूरिज्म) से बदलेगी। पारंपरिक खेती के साथ-साथ फल, फूल व सब्जी उत्पादन किसानों की आय को बढ़ाएगा । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने  जनपद के दूरस्थ क्षेत्र शामा-लीती क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियों से कहा गांवों के विकास से ही किसी राज्य और देश के  विकास का प्रारूप तैयार होता है। हमारा लक्ष्य गांवों का समुचित विकास करना होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लीती के प्रगतिशील किसानों द्वारा रोपित कीवी फल पौध रोपण, पॉलीहाउस एवं होमस्टे का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लीती के प्रगतिशील काश्तकार खीम सिंह व गोविंद सिंह द्वारा रोपित कीवी फल पौध रोपण व पॉलीहाउस का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने क्षेत्र में स्थापित भेड़ प्रजनन का निरीक्षण किया।

शामा व लीती कुल 49.6  हेक्टेयर भूमि में स्थित

वहीं पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरआर चंद्रा ने बताया कि शामा व लीती कुल 49.6  हेक्टेयर भूमि में स्थित है। वर्तमान में प्रक्षेत्र में कुल 253 पशुधन मौजूद है, जिसमें आयतित ऑस्ट्रेलियन मैरिनो मेंढे, मैरिनो भेड़ वह कश्मीरी मैरिनो नस्ल की भेड़ पाली जा रही है। जिले में कुल 18 हजार भेड़े मौजूद हैं। 800 लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं।