विश्‍व की जनसंख्‍या आठ अरब पार, चीन को पछाड़कर भारत विश्‍व का सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला देश बनने की संभावना

विश्‍व की जनसंख्‍या आठ अरब हो गई। संयुक्‍त राष्‍ट्र के जनसंख्‍या प्रभाग निदेशक जॉन विलमथ ने कहा कि जनसंख्‍या 8 अरब तक पहुंचना मानव सफलता का संकेत है लेकिन यह हमारे भविष्‍य के लिए बहुत बड़ा जोखिम भी है। विश्‍व जनसंख्‍या संभावना रिपोर्ट 2022 के अनुसार 2023 के दौरान जनसंख्‍या के मामले में चीन को पछाड़कर भारत के विश्‍व का सबसे अधिक जनसंख्‍या वाला देश बनने की संभावना है।

 वैश्विक जनसंख्‍या 1950 के बाद सबसे धीमी दर से बढ़ रही है

वार्षिक विश्‍व जनसंख्‍या संभावना रिपोर्ट अभी कुछ दिन पहले  जारी की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्‍या 1950 के बाद सबसे धीमी दर से बढ़ रही है। 2020 में विश्‍व की जनसंख्‍या की वृद्धि दर एक प्रतिशत से भी कम रही।

 इस वजह  से  बढ़ी जनसंख्‍या

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा कि मनुष्‍य की उम्र लंबी होने और एशिया तथा उप-सहारा अफ्रीका के कुछ देशों में तेजी से वृद्धि के कारण जनसंख्‍या बढ़ी है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के नवीनतम अनुमान के अनुसार वैश्विक जनसंख्‍या 2030 में आठ अरब 50 करोड़, 2050 में 9 अरब 70 करोड़ और 2100 में 10 अरब 40 करोड़ हो जाएगी।