UKPSC परीक्षा से जुड़ी खबर है, UKPSC की संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा में अगर उम्मीदवारों ने OMR आंसर शीट पर अंगूठे का निशान न लगाया तो उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।जिसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं ।
स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए Ukpsc ने निर्देश जारी किए
19 अप्रैल को होने जा रही स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए Ukpsc ने निर्देश जारी किए हैं । आयोग के सचिव ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी उम्मीदवारों को अपने ओएमआर शीट पर अंगूठे का निशान जरूर लगाना होगा । पुरुष अभ्यर्थियों को बायें अंगूठे और महिला अभ्यर्थियों को दायें अंगूठे का निशान लगाना होगा। ऐसा न करने पर ओएमआर आंसर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसकी उत्तर कुंजी जारी होने के सात दिन के भीतर इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया गया है।
चार अप्रैल से संभागीय निरीक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर होंगे जारी
बता दें कि चार अप्रैल से संभागीय निरीक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी होंगे । यह एक छंटनी परीक्षा होगी। जिसका पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में चार सवालों के गलत जवाब देने पर एक अंक काटे जाएंगे ।