बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत

जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील सभागर, बागेश्वर में तहसील दिवस आयोजित हुआ। तहसील दिवस में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकृत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनता की समस्याओं को शालीनता से सुनें व उनका समाधान करें। जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं होता है, वह नीतिगत अथवा अन्य से संबंधित हो तो संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराए ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार अनावश्यक कार्यालयों में न आने पडे़।

तहसील दिवस में 17 समस्यायें पंजीकृत हुई

तहसील दिवस में 17 समस्यायें पंजीकृत हुई, जिसमें से छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

मण्डलसेरा निवासियों ने मंडलसेरा विवेकानंद लिंक मार्ग में घरों का गंदा पानी बहने की शिकायत की

इस अवसर पर पीपल चौक मण्डलसेरा निवासियों ने मंडलसेरा विवेकानंद लिंक मार्ग में घरों का गंदा पानी बहने की शिकायत करते हुए इसके उचित प्रबंधन की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि व अधिशासी  अधिकारी नगर पालिका को तत्काल स्थानीय लोंगो के साथ बैठक कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला नागरिक समिति के सदस्य संजय शाह जगाती ने सरयू पैदल पुल के पास शौचालय के टूटे पाईप को दूरूस्त करने, जीतनगर मंडलेसरा में सरयू नदी की ओर दीवार का मरम्मत कार्य कराए जाने के साथ ही सरयू नदी के किनारे मोटर पुल के पास घाट निर्माण कराने की मांग की। विद्या पांडे निवासी बिलौनासेरा ने आवासीय भवन के समीप सिंचाई नहर से हो रहे जल रिसाव से घर को खतरा बताते हुए नहर का मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 सिंचाई को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजेन्द्र लाल ने घर के पास आम रास्ते में पिछाई गयी पाईप लाईन को सुव्यवस्थित कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0जल सस्थान को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया

रजनी देवी निवासी कफलखेत व नारायण देव वार्ड के नन्दन सिंह के राशन कार्ड बनाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। मोहन सिंह ने कठपुडियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने की मांग की तो वहीं शांति देवी निवासी बिलौना ने घर की छत के ऊपर से गुजर रहे तारो से खतरा बताते हुए उन्हें हटाने की गुजारिश पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मौजूद रहे

तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, तहसीलदार दीपिका आर्या समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।