यहां गधेरे को पार करने समय महिला की फिसलकर मौत हो गई । जिससे गांव में हड़कंप मच गया । स्थानीय लोग ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसके बाद महिला का शव पत्थरों के बीच से बरामद हुआ ।
टिहरी के जाख नामक स्थान पर हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी के जाख नामक स्थान पर रविवार को एक महिला लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला के साथ नैलचामी गधेरे को पार कर रही थी इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गधेरे में बहकर लापता हो गई ।
तीन किमी दूर से बरामद हुआ शव
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद घटना स्थल से तीन किमी दूर थयेड़ी के पास से पत्थरों के बीच फंसा हुआ महिला का शव बरामद किया गया। महिला के तीन बच्चे हैं और उसका पति दिल्ली होटल में नौकरी करता है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।