हल्द्वानी: 23 वर्षीय नवविवाहिता की जहर खाकर मौत, पिता ने लगाया ससुरालियों पर ये आरोप

देवभूमि उत्तराखंड में दहेज के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं । दहेज कुप्रथा प्रदेश में जमकर अपने पैर पसार रही है।  अब मामला कोतवाली लालकुआं से आया है । जहां ससुराल वालों के लालच में बहु समान बेटी की  दहेज में बलि चढ़ गई।  

जानें पूरा मामला

यहां 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि मृतका को आए दिन ससुरालियों  द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।  मामले को लेकर मृतका के पिता ने तहरीर दर्ज कराई है ।मामले में मृतका के पिता रमेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम हरिनगर हरिपुर नायक ऊँचापुल हल्द्वानी ने बताया कि उनकी 23 वर्षीया पुत्री चरित्रा का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को कमलेश कांडपाल पुत्र हरीश चन्द्र कांडपाल निवासी ग्राम तुलारामपुर हल्दूचौड़ के साथ हुआ था । पुत्री के विवाह में उन्होंने 15 लाख रुपए खर्च किये थे। इधर छः माह से चरित्रा को उसका पति कमलेश, ससुर, दादी सासएवं सास दहेज को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहे थे। इधर उन्हें 4 नवंबर की रात्रि लगभग 10.20 बजे बताया गया कि चरित्रा ने रात्रि लगभग 8 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसका उन्हें विश्वास नहीं है।  उन्होंने कहा कि संभवतः  उसे जहर खिलाया गया है। उनकी तहरीर के बाद लालकुआं पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियोग दर्ज कर लिया है ।