युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेजने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
जानें पूरा मामला
दिनांक- 18.08.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि अज्ञात मोबाइल नम्बर 9027427874 द्वारा मेरी निजी तस्वीरें मेरे परिवारजनो को व्हट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा है, जिससे मुझे तथा मेरे परिवार जनो को अत्यधिक मानसिक परेशानी हो रही है, तथा मेरी छवि को उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा खराब किया जा रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 509 भादवि व 67 IT Act बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक AHTU प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक- 28.09.2022 को अभियुक्त गोविन्द सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी जीआईसी वार्ड डीडीहाट, पिथौरागढ़ को धारा- 41 (क) CrPC का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।