यहां करंट लगने से एक छात्रा और एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना दो अलग अलग जगह की बताई जा रही है।
14 वर्षीय छात्रा की करंट की चपेट में आकर मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना खटीमा की बताई जा रही है । रविवार को चारूबेटा निवासी मोहित की 14 वर्षीय पुत्री आरती घर पर काम रही थी। इसी बीच उसे बिजली की मोटर पर अचानक करंट लग गया। करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गई। परिजनों आरती को उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर निशीकांत ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर लेकर चले गए। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका किशोरी का एक बड़ा भाई करन है। मृतका किशोरी सातवीं की छात्रा थी। मृतका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है।
दूसरी घटना –
28 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत
इधर ग्राम सभा जादोपुर-मोहनपुर निवासी रामजीत राणा रविवार को घर के पास गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था। इसी बीच उसकी 28 वर्षीय पत्नी रिंकी खेत में अपने पति को देखने गई। महिला खेत के किनारे लगे बिजली के तारों की चपेट में आ गई। इससे वह झुलस गई। मौके पर मौजूद पति ने शोर मचाने पर उसके परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अचेत पड़ी महिला को परिजनों एवं ग्रामीणों ने उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. निशीकांत ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पांच वर्षीय मासूम को अकेला रोता बिलखता छोड़ गई महिला
मृतका नौ माह की गर्भवती थी। रिंकी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका अपनी पीछे पांच वर्षीय पुत्र नितेश को रोता बिलखता छोड़ गई है।