डा0 नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल व प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सुश्री ओशीन जोशी, सीओ ट्रैफिक द्वारा आगामी धनतेरस, भाई दूज व दीपावली पर्व के दृष्टिगत नगर में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नो-पार्किग में खड़े वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निरीक्षक यातायात गणेश हरड़िया व प्रभारी इण्टर सेप्टर उ0नि0 जीवन सिंह सामन्त को निर्देशित किया गया है।
20 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही
इस क्रम में निरीक्षक यातायात गणेश हरड़िया व प्रभारी इण्टर सेप्टर उ0नि0 जीवन सिंह सामन्त द्वारा आज दिनांक- 18.10.2022 से प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर के मुख्य सड़क मार्ग माल रोड, लोअर माल रोड, धारनौला बाजार आदि स्थानों पर रोड किनारे नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर चैन व जैमर लगाकर 20 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गयी।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी
इसके अतिरिक्त वाहन के लाउड हेलर से लोगों से अपील की गयी की गयी आगामी त्योहारों के दृष्टिगत नगर में वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण नो-पार्किग में खड़े वाहनों से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। सभी लोग अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें अनावश्यक रोड पर खड़े ना करें। आवश्यक हिदायत दी कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।
लगातार जारी रहेगा अभियान
नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों शिखर तिराहा, पुलिस सहायता केन्द्र, पेट्रोल पम्पों, पोस्ट आँफिस तिराहा आदि स्थानों पर फड़- फेरी व रेड़ी लगाने वालों को अपने-अपने स्टाँलो को सड़क से दूर लगाने को कहा गया, जिससे यातायात बाधित न हो। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा।