विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी आज सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट एवं वार्ता की। भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह (मोनू) समेत अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत सर्किट हाउस में किया गया ।
राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में की चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।
स्वागत कार्यक्रम में उपस्थितगण
स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला,नगर अध्यक्ष अमित साह( मोनू ),जिला उपाध्यक्ष बीना नयाल, देवाशीष नेगी,रमा जोशी, देवेंद्र सतपाल, अजय वर्मा ,मनोज जोशी,अर्जुन बिष्ट,कृष्णा सिंह,मनीष जोशी (मंटू), धर्मवीर आर्य, किरण पंत,रेखा आर्य, नरेंद्र बिष्ट ,गोविंद मटेला, ललित मेहता, दीक्षित जोशी, राधिका जोशी, प्रेम मेर, आशीष कुमार, दीक्षांत पवार, सलमान अंसारी,आशु गोस्वामी,चंदन रावत,चंदन बहुगुणा,मुकुल कुमार,पारस कांडपाल, प्रकाश बिष्ट, निखिल टम्टा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।