यहां भूस्खलन से आवाजाही ठप हो गई है। आज सुबह अचानक हाइवे में चट्टाने भर – भराकर गिर पड़ी । इस बीच गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया ।
गंगोत्री हाईवे डबरानी में भारी भूस्खलन से आवाजाही ठप
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री हाईवे डबरानी में भारी भूस्खलन से आवाजाही ठप हो गई है। गुरुवार सुबह चट्टान का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभरा कर हाईवे पर आ गिरा। चट्टान के हाईवे पर आने से हाईवे पर भी दरारें उभर आई हैं।इस बीच गनीमत यह रही की कोई इस चट्टान की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । वहीं भूस्खलन से आवाजाही भी फिलहाल ठप पड़ी हुई है ।