नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । भारतीय जीवन बीमा निगम ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों (LIC HFL Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है।
इस वेबसाइट के जरिए करे आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी LIC HFL की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथी 25 अगस्त है।
80 पदों पर की जाएगी भर्ती
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से हाउसिंग ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 80 पदों में भर्ती की जाएगी । जिसमें 50 पद असिस्टेंट के लिए और 30 पद असिस्टेंट मैनेजर के लिए हैं।
ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन
असिस्टेंट मैनेजर व असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की होनी चाहिए।अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इतनी होनी चाहिए उम्र
बता दें की असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए । जबकि असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 21 साल से 28 साल के बीच तय की गई है।