अल्मोड़ा: जिलेभर में एक बार फिर से पड़ी खाद्य पदार्थों में महंगाई की मार.. खाद्य तेलों में और होगी वृद्धि

अल्मोड़ा: जिलेभर में खाद्य पदार्थों में फिर महंगाई की मार पड़ी है। त्योहारी सीजन समाप्त होने के बावजूद भी खाद्य पदार्थों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में दाम बढ़ने से आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सरसों का तेल, आटे के दाम में हुई तेजी से वृद्धि

बीते एक सप्ताह में ही रिफाइंड तेल में बीस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वर्तमान में रिफाइंड ऑयल 155 रुपये प्रति लीटर और सरसों का तेल 170 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अक्तूबर के मुकाबले नवंबर में आटे की कीमत में पांच रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। चक्की का आटा 38 रुपये प्रति किलो और ब्रांडेड आटा 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

खाद्य तेलों के दामों में हो सकती और वृद्धि

नगर के लोअर मालरोड किराना व्यापारी ललित सिंह ने बताया कि इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में खाद्य पदार्थों के दामों वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि खाद्य तेलों के दामों अभी और वृद्धि हो सकती है। इन दिनों हल्द्वानी मंडी से खाद्य पदार्थों के दाम कारोबारियों के पास बढ़कर पहुंच रहे हैं।