यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने टेक्निकल साक्ष्य व गवाहों के बयान के आधार पर पीआरडी कर्मचारी संजय राणा को गिरफ्तार किया है । यह 33वीं गिरफ्तारी है।
अपनी पत्नी को लीक पेपर देकर कराया था चयनित
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ ने टेक्निकल साक्ष्य व गवाहों के बयान के आधार पर आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया है । यह 33वीं गिरफ्तारी है। बता दें कि अभियुक्त ने लीक पेपर की फोटोकॉपी कराकर अपनी पत्नी को देकर उसको चयनित कराया था। अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है।