आज नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा ‘युवा कार्यक्रम एवं (खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के तत्वाधान मे सभी वालेंटियरों को निर्देश दिये गये कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 1 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा (आजादी के अमृत महोत्सव) मनाया जाएगा।
स्वतंत्रता सेनानीयों, के बारे मे लोगो को जागरुक किया जाएगा
जिसमें अल्मोड़ा के सभी वालेंटियर यूथ क्लब तथा गाँव के वालेंटियर शामिल है। तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के स्वतंत्रता सेनानीयों, unsung heros के बारे मे लोगो को जागरुक किया गया ।