यहां पूरे परिवार ने आत्महत्या की कोशिश की जिसमे पिता पुत्री की मौत हो गई । जबकि मां बेटे की हालत गंभीर है ।
मां बेटे की हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुड़की कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर गांव निवासी अभिषेक (26) अपनी पत्नी और 4 व 6 साल के बेटा-बेटी के साथ बुधवार को बाजार घूमने आए थे। जब वो बाजार से घर लौटने लगे तो अभिषेक ने अपने परिवार के एक सदस्य को कॉल कर कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजन ये सुनते ही अभिषेक की बताई हुई जगह पर पहुंचे और चारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 6 वर्षीय बेटी किट्टू और पिता अभिषेक की मौत हो गई । जबकि मां बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है ।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है की अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि दंपति ने अपने बच्चों के साथ मिलकर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया? फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।