नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी 2.0 का आयोजन किया गया।
अहिंसा के बल पर किया गया कार्य की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहती है
ग्राम खत्यारी में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी व स्वयंसेवकों द्वारा महात्मा गांधी 2.0 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कमला अध्यापिका व अन्य गण भी शामिल थे । जिसमें लोगो ने गांधी जी को राम राज्य की संकल्पना , साधनों की पवत्रिता , लोकतंत्र विकेंद्रीकरण के संकल्पो को याद किया गया । साथ ही बताया गया की अहिंसा के बल पर किया गया कार्य की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहती है ।