अल्मोड़ा: लकी ड्रॉ के नाम पर युवक से 70 हजार की ठगी

लकी ड्रॉ में आई फोन जीतने के झांसे में आकर अल्मोड़ा के एक युवक ने 70 हजार रुपये गंवा दिए। ठगी का एहसास होने पर युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा के डीनापानी निवासी लोकेश मेहता ने पुलिस को बताया कि बीते 23  जून को उसे एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। फोनकर्ता ने खुद को होमचार्ट24.कॉम से बताया। कहा कि उसके नंबर पर लक्की ड्रॉ निकला है। लिहाजा उसे उसकी वेबसाइट से एक सामान लेना होगा।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस पर लोकेश ने ऑनलाइन तरीके से एक आइटम खरीद लिया था, जिसकी डिलीवरी अब तक नहीं हुई है।उसके बाद उस साइबर ठग ने लोकेश को बताया कि उसके लकी ड्रॉ में आईफोन निकला है। इसके लिए उसने जीएसटी के नाम पर लोकेश से 70 हजार रुपये ठग लिए। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।