देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शाॅर्टलिस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी हो गई है। 96वां ऑस्कर 10 मार्च 2014 को आयोजित किया जाएगा।
फिल्म ‘बार्बी’ को पांच कैटेगरी में किया शॉर्टलिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बार्बी’ को बेस्ट साउंड विजुअल इफेक्ट के साथ ही ओरिजिनल स्कोर के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। हॉलीवुड की फिल्म ‘बार्बी’ को पांच कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके साथ ही ‘ओपनहाइमर’ भी ऐसी फिल्म है, जिसे एक से ज्यादा कैटेगरी में शामिल किया गया है। इसे साउंड और मेकअप एंड हेयरस्टायलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
यह नाम शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउंड और इफेक्ट में जोनाथन ग्लेज़र की ‘द ज़ोन ऑफ़ इंट्रेस्ट’, ‘ओपनहाइमर’, ‘द किलर’ ‘बार्बी’ नपोलियन जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा मेकअप और हेयरस्टायलिंग में योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, ‘फरारी’, ‘ओपनहाइमर’, ‘गोल्डा’ के साथ कई फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा ओरिजनल सॉन्ग्स में ‘डियर एलियन’, ‘डांस द नाइट’, ‘रोड टू फ्रीडम’, आगे बढ़ें हैं। ओरिजनल स्कोर में ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘बार्बी’, ‘पुअर थिंग्स’ के नाम है।
जाने इंटनेशनल फीचर और डॉक्यूमेंट्री फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’, ‘सोसाइटी ऑफ द स्नो’, ‘फोर डॉटर्स’, ‘द टीचर्स लॉन्ज’ के नाम शामिल हैं। वहीं डॉक्यूमेंट्री फीचर में भारतीय मूल की कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहूजा की ‘किल टू अ टाइगर’, इसके साथ ‘गोइंग टू मार्स’, ‘इन द रेयरव्यू’ को शॉर्टलिस्ट किया गया है।