अल्मोड़ा कांग्रेस विधायक और चम्पावत उपचुनाव प्रभारी मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और समस्त जनता स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने कहा कि चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस भारी बहुमतों से विजयी होगी।
कांग्रेस चम्पावत में संगठित होकर चुनाव लड़ रही है
अल्मोड़ा विधायक तिवारी ने लोहाघाट में कहा कि कांग्रेस चम्पावत में संगठित होकर चुनाव लड़ रही है। जहां तक स्टार प्रचारकों का सवाल है। सबसे पहले तो समस्त कांग्रेसजन और सम्मानिय जनता ही स्टार प्रचारक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व सीएम हरीश रावत आदि भी आ रहे हैं।
पार्टी ने पूरी तरह जांच परख कर उन्हें टिकट दिया है
उन्होंने कहा कि चम्पावत उपचुनाव में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री निर्मला गहतोड़ी एक सशक्त उम्मीदवार है। पार्टी ने पूरी तरह जांच परख कर उन्हें टिकट दिया है। विधायक के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेन्द्र राय भी थे।