लोहाघाट: नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 25.38 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

लोहाघाट से जुड़ी खबर है। लोहाघाट के डैसंली बाईपास में पुलिस और एसओजी की टीम ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्यवाही

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शुक्रवार को लोहाघाट पुलिस थाने के एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आाधार पर लोहाघाट के डैंसली बाईपास में चैकिंग के दौरान 19 वर्षीय पारस सिंह ढेक निवासी कोलीढेक लोहाघाट के कब्जे से 25.38ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ में बताई यह बात

वहीं आरोपी से पूछताछ पर बताया कि पहले वह स्मैक पीने का आदि हुआ फिर वह खुद नानकमता जाकर स्मैक खरीदकर लाने लगा और लोहाघाट में बेचता था।

टीम में यह लोग रहें शामिल

पुलिस टीम में एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई हेमंत कठैत, सुनील कुमार, प्रकाश राणा,ललित पांडेय, विनोद जोशी, अशोक वर्मा, गगन शामिल रहे।