लोहाघाट: कमरे में मृत मिली अल्मोड़ा निवासी जीजीआईसी की प्रभारी प्रधानाचार्या, परिजनों को दी सूचना

लोहाघाट से जुड़ी खबर सामने आई है। लोहाघाट के बाराकोट के राबाइंका काकड़ की प्रभारी प्रधानाचार्या भावना कांडपाल का शव कमरे में मृत मिला। वह 49 साल की थी।

जताया शोक

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि शनिवार को स्कूल से पुलिस को सूचना दी गई कि प्रधानाचार्या कांडपाल अपने आवास में मृत पड़ी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रधानाचार्या के निधन की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद उन्होंने यहां पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार किया। निधन पर स्कूल प्रशासन ने शोक व्यक्त किया।