लोहाघाट में दो दिनी अंतरमहाविद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें उद्घाटन मुकाबले में अल्मोड़ा ने रानीखेत 25-15, 25-20 से हराया। दूसरा मुकाबला चौखुटिया और बेरीनाग के बीच हुआ। जिसमें चौखुटिया ने बेरीनाग को 25-18, 15-6 से हराया। तीसरे मुकाबले में बागेश्वर ने मेजबान लोहाघाट को 25-23, 15-1 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया। बताया कि आज सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।