लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा ने लहराया परचम, लगाई जीत की हैट्रिक

आज 04 जून है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। देश की सभी 542 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए हैं। आज शाम तक परिणाम सामने आ जाएंगे। जिससे पता चल जाएगा देश में नई सरकार आएगी या फिर मोदी सरकार की वापसी होगी।

अल्मोड़ा से अजय टम्टा जीते

अजय टम्टा ने लगातार दो चुनाव जीतने के बाद अब जीत की हैट्रिक लगा दी है। बीजेपी के अजय टम्टा लगातार दो चुनाव (2014 और 2019) जीते हैं। इस बार भी अजय टम्टा ने जीत दर्ज की है। उत्तराखंड में अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस का करारी शिकस्त देते हुए हराया है‌। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को करीब 2 लाख वोटों के अंतर से हराया है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।