विश्व रिकॉर्ड बनाएगी भगवान राम की नगरी अयोध्या, इतने फीट ऊंची प्रतिमा बनाने की तैयारी, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। 22 जनवरी पूरे देशवासियों के लिए बेहद खास होने वाला है।

22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

इसी बीच एक जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में राममला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम जन्मभूमि पर भगवान रामलला का कौन सा स्वरूप स्थापित किया जाएगा। इस बात पर भी चर्चा है।

बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर बताया था कि कर्नाटक के मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति फाइनल की गई है। हालांकि मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इस बात का ऐलान होना बाकी है। हरियाणा के मूर्तिकार नरेश कुमावत को भगवान राम की 823 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए कहा गया है। यह प्रतिमा अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थापित की जा सकती है। अगर यह होता है तो भगवान रामलला का यह स्वरूप दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह मूर्ति 13000 टन वजन की होगी, जो दुनिया की सबसे भारी प्रतिमा वाला स्ट्रक्चर भी हो सकती है।