माघ पूर्णिमा आज, जानें शुभ मुहूर्त, और पूजन विधि

हर महीने पूर्णिमा और अमावस्या आती है । हिन्दू सनातन धर्म में इन दोनों दिनों का विशेष महत्व है । पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है । कुछ पूर्णिमा और अमावस्या का विशेष महत्व होता है । जैसे माघ पूर्णिमा । इस दिन से माघ महीना खत्म हो जाता है । पूर्णिमा के दिन आप भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी  की भी कृपा प्राप्त करके अपने आ​र्थिक संकट को दूर कर सकते हैं ।  माता लक्ष्मी की जिस पर कृपा हाती है, उसकी दरिद्रता दूर हो जाती है ।

आर्थिक संकट करें दूर

माघ पूर्णिमा को स्नान और दान के बाद घर में लगे तुलसी के पौधे की पूजा करें ।  साथ ही वहां पर घी का दीपक जलाएं । भोग एवं जल अर्पित करें । माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी ।   पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी की पूजा में सुपारी का उपयोग जरूर  करें क्योंकि सुपारी माता लक्ष्मी को प्रिय है ।  पूजा के बाद उस सुपारी में रक्षासूत्र बांध दें, उस पर चंदन या रोली लगाएं और अक्षत् छिड़क दें । फिर माता लक्ष्मी को प्रणाम करके उस सुपारी को तिजोरी में रख दें । आर्थिक संकट दूर होगा और आपके पास धन बना रहेगा । इसके साथ ही  आज संभव हो तो सत्यनारायण की कथा पढ़े और उसके बाद चंद्रमा की पूजा करें । ऐसा करने से सभी पाप दूर हो जाते हैं । और रोगों का नाश होता है । 

शुभ मुहूर्त

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने का शुभ मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 09:42 बजे से रात 10:55 बजे तक है ।  स्नान के बाद अपनी सामर्थ्‍य अनुसार दान भी कर सकते हैं  ।  वहीं इस साल पूर्णिमा पर कर्क राशि में चंद्रमा और अश्लेषा नक्षत्र की युति होने से शोभन योग बन रहा है । यह योग बहुत शुभ माना गया है  ।  इस दौरान किए गए कार्य शुभ फल देते हैं, लेकिन दोपहर को 12:35 बजे से 01:59 बजे तक राहुकाल रहने से इस डेढ़ घंटे के दौरान शुभ काम न करें ।