कनाडा में बड़ा सड़क हादसा, 5 भारतीय छात्रों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया दुख

कनाडा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गयी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पांच भारतीय छात्रों के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया। 

विदेश मंत्री ने दुख जताते हुए किया ट्वीट-

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ”कनाडा में पांच भारतीयों के निधन से बेहद दुखी हूं। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’

सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत –

ओंटारियो प्रांतीय पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार सभी छात्र एक वैन में सवार थे। तड़के लगभग पौने चार बजे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर उनकी वैन से टकरा गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वैन में सवार पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मृत छात्रों की पहचान 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह, 21 वर्षीय जसपिंदर सिंह, 22 वर्षीय करनपाल सिंह, 23 वर्षीय मोहित चौहान और 23 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हई है। वही और 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा 12 मार्च को ओंटारियो हाईवे पर हुआ।