देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पाकिस्तान से जुड़ी खबर है। पाकिस्तान में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है।
तीन आतंकवादी मार गिराए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस (वायुसेना प्रशिक्षण अड्डा) पर आतंकवादियों ने आज शनिवार सुबह हमला किया। जिसमें छह आतंकवादी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से जानकारी दी है कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि तीन अन्य अब भी सक्रिय हैं। इसके साथ ही हमले में तीन विमान, ईंधन भरने वाला टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि आतंकियों ने हमले में तीन ग्राउंडेड लड़ाकू विमान और एक ईंधन टैंकर को नष्ट कर दिया है। सेना ने कहा कि इलाके को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ जारी है।