अल्मोड़ा में खुलेगा मानसखंड विज्ञान केंद्र, आज सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, विज्ञान और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज मानसखंड विज्ञान केंद्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

युवाओं को मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से राज्य में विज्ञान और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर मिशन और चार धाम महामार्ग विकास परियोजना के हिस्से के रूप में मानसखंड विज्ञान केंद्र विकसित किया है। इससे अल्मोड़ा में जलवायु परिवर्तन पर अत्याधुनिक इंटरैक्टिव गैलरी, फन साइंस पर इंटरैक्टिव और सहभागी प्रदर्शनी, पारंपरिक चिकित्सा पर प्रदर्शनी, खगोल विज्ञान पर शो के लिए तारामंडल, इनोवेशन हब- छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित करने की सुविधा, विज्ञान गतिविधियों, व्याख्यानों और सेमिनारों के लिए सभागार और साइंस पार्क की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा।