पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में जीते 02 मेडल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस  ओलंपिक जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है।

मनु भाकर ने रचा इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले मनु भाकर ने रविवार को वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता‌ था। इसके साथ ही ओलंपिक इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से मुकाबला हुआ। भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

100 से ज्यादा एथलीट शामिल

पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से 100 से ज्यादा एथलीट शामिल हैं। जो 16 खेलों के 69 मेडल इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।