आज 10 मई है। आज अक्षय तृतीया है। हर साल वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतिया होती है। इस वर्ष यह 10 मई 2024 को है । इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं। इन दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय होता है। अक्षय तृतीया पर मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी और दान-पुण्य के कार्य भी शुभ माने गए हैं। विशेषकर सोना खरीदना इस दिन सबसे ज्यादा शुभ होता है।
सोना चांदी का आभूषण खरीदना शुभ
यह पर्व मां लक्ष्मी की पूजा का पर्व है । इस दिन स्वर्ण और चांदी खरीदना बहुत शुभ माना गया है । माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदने से यह पीढ़ियों तक बढ़ता है । आज के दिन देवता व पितरों के नाम से दान देने पर अक्षय पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है आज के दिन जिसे मदद की आवश्यकता है उसकी मदद जरूर करे ऐसा करने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है ।आप अक्षय तृतीया के दिन पानी का गिलास, मिट्टी का घड़ा और कलश आदि दान कर सकते हैं।ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है । इस दिन आप अन्न का दान भी कर सकते हैं ऐसा करने से अन्नपूर्णा मां की सदैव कृपा बनी रहती है ।
पवित्र नदी गंगा भगवान विष्णु के चरणों से निकलकर धरती पर उतरी थी
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही पवित्र नदी गंगा भगवान विष्णु के चरणों से निकलकर धरती पर उतरी थी। आज ही के दिन चारों युगों की गणना की जाती है। मत्स्य पुराण की बात करे तो भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन परिवार और संतान की रक्षा के लिए दान दिया जाता है। आज ही के दिन से शुभ कार्यों की भी शुरुआत की जाती है । जिस कारण आज ही के दिन चारधाम यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी।
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
पहला मुहूर्त- सुबह 5.33 बजे से सुबह 10.37 बजे तक
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 12.18 बजे से दोपहर 1.59 बजे तक
तीसरा मुहूर्त- शाम 5.21 बजे से शाम 7.02 बजे तक
चौथा मुहूर्त- रात 9.40 बजे से रात 10.59 बजे तक
जानें शुभ मूहर्त
अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार, 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आरंभ होगा। इस तृतीया तिथि का समापन 11 मई को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर होगी। उदिया तिथि के चलते अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी।