IPL के इतिहास में मयंक यादव ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। शनिवार को लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू किया और अपने घातक स्पेल से सबको चौंका दिया।

रफ्तार का नया बादशाह

जिसमें लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाड़ी मयंक यादव ने कमाल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक यादव ने लगातार 150 किलोमीटर से अधिक रफ्तार की गेंद फेंक कर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। अपने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो मौजूदा आईपीएल सत्र का सबसे तेज गेंद है। कुल मिलाकर मंयक ने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जाइंट्स को शनिवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स पर 21 रन से जीत दिलाने में मयंक की खास भूमिका रहीं।

मयंक यादव का क्रिकेट करियर

रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अब तक केवल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है। मयंक ने 17 लिस्ट-ए और 10 टी20 मैच खेले हैं। लिस्ट-ए में मयंक के नाम 34 विकेट दर्ज हैं। टी20 में मयंक ने 6.44 की शानदार इकॉनमी के साथ 12 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने पांच मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थे। 2023 देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए मयंक ने पांच मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे।

जानें आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज-

शॉन टेट – 157.71 kph
लॉकी फर्ग्यूसन – 157.3 kph
उमरान मलिक – 157 kph
एनरिक नोर्खिया – 156.22 kph
मयंक यादव – 155.8 kph
उमरान मलिक – 155.7 kph
एनरिक नोर्खिया – 155.1 kph
उमरान नोर्खिया – 154.8 kph
एनरिक नोर्खिया – 154.7 kph
डेल स्टेन – 154.4 kph
कगिसो रबाडा – 154.23 kph