उत्तराखंड में अब मेडिकल की पढ़ाई होगी सबसे सस्ती, गरीब मेधावी छात्र आसानी से बन सकेंगे डाॅक्टर

उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इस फैसले के अंतर्गत मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक बच्चे अब लगभग आधी फीस में उत्तराखंड में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

इस फैसले के बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य, जहाँ मेडिकल की पढ़ाई सबसे सस्ती

सरकार के फैसले के मुताबिक अब बच्चे 1 लाख 45 हजार में अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर पाएंगे, सरकार ने इस फैसले में भी बच्चों को राहत दी है। जो बच्चे 1 लाख 45 हज़ार एक साथ नहीं भर सकते, उनके लिए सरकार ने बॉन्ड सिस्टम भी बनाया है। बच्चे 50 रूपये बॉन्ड भरकर मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर सकते है। सरकार ने मैदानी जिलों के मेडिकल कॉलेजों में भी बॉन्ड भरकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने की सुविधा बहाल कर दी है। बता दें इससे पहले सिर्फ मैदानी क्षेत्रों में बॉन्ड सिस्टम की व्यवस्था थी लेकिन इस फैसले के बाद बांड सिस्टम पूरे प्रदेश में लागू हो गया है। आपको बता दें इस फैसले के बाद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य हो जाएगा, जहाँ पर मेडिकल की पढ़ाई सबसे सस्ती होगी।